आजादी के 74 वर्ष बाद सड़क से वंचित 54 दलित बस्तियों में होगा सड़क निर्माण : डॉ. सत्येन्द्र
अखिलेशक कुमार की रिर्पोट
जलालपुर/मांझी (सारण) । आजादी के 74 वें वर्ष बाद भी मांझी विधानसभा क्षेत्र के 54 दलित बस्तियां आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। इन दलित बस्तियों में भूमि अधिग्रहण कराकर सड़क निर्माण कराया जाएगा। मांझी विधानसभा क्षेत्र के सीपीएम के नवनिर्वाचित विधायक डा.सत्येंद्र यादव ने अपनी प्राथमिकता गिनाने के दौरान उन्होंने पत्राकारों कहा कि मांझी में सामंती उत्पीड़न से दलित, वंचितों, पिछड़ो तथा अल्पसंख्यकों को मुक्ति दिलाकर उन्हें बराबरी का हक दिलाया जाएगा। मैं उनकी आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। सड़क, बिजली, अस्पताल तथा प्रखंड- अंचल कार्योलयों में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा दलाली प्रथा को समाप्त किया जाएगा। मांझी प्रखंड मुख्यालय में पहले दलित सम्राट मजमकड़ा के राजा की प्रतिमा लगाई जाएगी।डा.सत्येंद्र ने कहा कि एनडीए द्वारा घोषित 19 लाख रोजगार के वादे को पूरा कराने के लिए मैं सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटूंगा।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम