जेपीयू में घोषित हुआ 12 से 22 नवंबर तक का अवकाश
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण) । जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारुख अली के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर 30 अक्टूबर को अवकाश के दिन भी विश्वविद्यालय मुख्यालय कार्यालय एवं सभी स्नातकोत्तर विभाग खुले थे इसके एवज में 12 नवंबर को कुलपति ने क्षतिपूर्ति अवकाश सहित विश्वविद्यालय में 12 नवंबर से 22 नवंबर तक का अवकाश की घोषणा की है। उक्त आशय का पत्र जारी करते हुए कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण के द्वारा बताया गया है कि उक्त अवकाश के अलावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय 13 नवंबर से 22 नवंबर तक दीपावली तथा छठ महोत्सव के लिए बंद रहेंगे। विश्वविद्यालय तथा इसके अधीनस्थ सभी महाविद्यालय 23 नवंबर से विधिवत कार्य संपन्न करेंगे।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प