जेपीयू के जमीनों का होगा ले आउट, कुलपति ने किया कमिटी गठित
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण) । जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली के निर्देश पर बुधवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर के ले आउट के लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति को निर्देश दियागया है कि पूरे परिसर के वर्तमान स्थिति को दर्शाया जाए तथा प्रशासनिक भवन सहित निर्मित भवनों का भी लेआउट बनाया जाए । इस समिति के अध्यक्ष डॉ. विजय चंद्र पूर्ति एवं राजेंद्र महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुपम कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया। कमिटी के गठित होते ही इसके दोनों सदस्यों ने पूरे परिसर का भ्रमण किया तथा वर्तमान परिस्थिति का जायजा लिया। प्रारंभ में कुलपति ने निर्देशित किया कि किस तरह से इस प्रारूप को तैयार करना है उसके बाद विश्वविद्यालय परिसर के रकवा तथा भिन्न-भिन्न स्थानों के दूरियों को भी मापा जाए। जिन्हें एक मानचित्र में प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रारूप के बनने के बाद विश्वविद्यालय में आने वाले छात्रों के लिए भी सुविधा होगी क्योंकि इसके जरिए वे पूरे परिसर में स्थित भवनों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद ने भी पूरा सहयोग दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम