वीआईपी के गलत नीतियों एवं आपसी तालमेल के कारण सारण के ज्यादातर सीटों पर जनता ने एनडीए को नकारा: श्रवण महतों
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण) । मंगलवार की देर रात तक चुनावी नतीजे आने के बाद बुधवार को भी पूरे दिन गांव- गली और बाजारों पर लोगो के बीच प्रत्याशियों के हार-जीत की चर्चा चलती रही। हालांकि हार- जीत को लेकर अलग- अलग प्रत्याशियों के समर्थक अपने- अपने तरीके से तर्क- वितर्क करते दिखे। इधर वीआईपी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव और चुनाव में टिकट नहीं मिलने से पार्टी से इस्तीफा देते हुए राजद के समर्थन करने वाले श्रवण महतों ने चुनाव परिणाम आने के पश्चात अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के गलत नीतियों एवं आपसी तालमेल के अभाव का परिणाम है कि बनियापुर सहित सारण के ज्यादातर सीटों पर जनता ने एनडीए को सिरे से नकार दिया है। जबकि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी सिमरी- बख्तियारपुर से अपना सीट भी नहीं बचा पाए हैं। वही प्रदेश के पैमाने पर सम्मानित जनता ने अपना आशीर्वाद देकर 110 सीटों पर महागठबंधन के विधानसभा भेजने का काम किया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम