गड़खा में आटा खत्म उड़ी अफवाह, आटा खरीदने वाले लोगों की उमड़ी भीड़
गड़खा(सारण)। बुधवार की सुबह लोग किराना दुकानों में आटा खरीदने पहुंचे परंतु गड़खा बाजार के सभी किराना दुकानदारों द्वारा आटा समाप्त होने की बात कही जा रही थी। ऐसे में पूरी तरह हाहाकार मच गई। देखते ही देखते लोगों आटा खरीदने अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े, परंतु सभी दुकानदारों द्वारा आटा समाप्त होने की बात सभी ग्राहकों को कहीं जा रही थी। वहीं कई लोगों ने आरोप लगाया कि दुकानदारों द्वारा कुछ लोगों को दोगुने तीगुने और चौगुनी दाम में आटा बेची जा रही थी तथा सभी लोगों को आटा समाप्त होने की बात कही जा रही है। आटा की कालाबाजारी से गड़खा बाजार में पूरी तरह हाहाकार मचा चुकी है। 14 अप्रैल तक लोग राशन कैसे प्राप्त करने इसके चिंता में कई परिवार डूबे हुए हैं।वही सब्जी समेत अन्य समानो के कीमतों में अचानक उछाल से लोग परेशान हैं। वही प्रशासन मौन साधे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा