कोरोना वायरस: बिहार में अबतक 7 पॉजिटिव केस
पटना। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 अपने पैर तेजी पसार रहा है। भारत में अबतक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 600 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं। बिहार में भी कोरोना ने तेजी से बढ़ता जा रहा है। गोपालगंज में सबसे अधिक कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज मिलने की संभावना जताई जा रही है। पटना के एक 20 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। RMRI ने रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टी कर दी। बिहार में अब तक करीब 7 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जबिक एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई है। बिहार सरकार लगातार कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए प्रयास कर रही है। कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। बिहार में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने की कोशिश की जा रही है।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी