तरैया में प्रतिदिन लग रहा महा-जाम, प्रशासन लाचार
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया प्रखंड के तरैया बाजार में त्योहारों के मौसम में प्रतिदिन महाजाम की स्थिति पैदा हो रही है जिस वजह से लोगों को बाजारों से जरूरत के सामान खरिदने में काफी परेशानी हो रही है वही दूरदराज जाने वाले लोग भी घंटों तक तरैया में फंसे हुए रह जा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन के दिन भर सक्रिय होने के बावजूद भी इस जाम से निजात मिलती हुई नजर नहीं आ रही है एवं कभी-कभी तो स्थिति ऐसी उत्पन्न हो जा रही है कि आपातकालीन स्थिति के रोगी को लेकर जा रहे एंबुलेंस को भी इस जाम में फंसना पड़ रहा है सड़क की चौड़ाई कम एवं गाड़ियों की संख्या अधिक होने की वजह से प्रशासन की लाख सक्रियता के बावजूद भी जाम से निजात पाना मुश्किल दिख रहा है।
इस संबंध में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जाम की वजह से उनका व्यापार प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहा है एवं ग्राहक जाम में फंसने के डर से रूक कर सामान लेने से कतरा रहे हैं वही सबसे बुरी हालत तो फुटपाथ दुकानदारों की है जिनके यहां जाम की वजह से कोई ग्राहक ही नहीं रुक रहे एवं त्योहारों के मौसम में व्यापार में तेजी आने के बजाय मंदी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने वालों की वजह से जाम की स्थिति ज्यादा उत्पन्न हो रही है ऐसे लोगों को चिन्हित कर पार्किंग करने वाले वाहनों के चालक एवं मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को भी यहां वहां पार्किंग ना करने के लिए जागरूक किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा