तरैया में राजद की हार के लिए बागी उम्मीदवार जिम्मेवार
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी सिपाही लाल महतो ने इस सिट पर हुई पार्टी की हार पर समिक्षा करने के लिए क्षेत्र भर से आए कार्यकर्ताओं के साथ समिक्षा बैठक करके हार के कारणों के विषय में चर्चा किया एवं चुनाव में दिन रात मेहनत करके पार्टी को जीत के करीब तक लाने वाले कार्यकर्ताओं की कोटि-कोटि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री महतो ने कहा कि तरैया में राजद को हराने के लिए चक्रव्यूह की रचना की गई थी एवं एक अकेला मुझे हराने के लिए छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस चक्रव्यू में मुझे घेरने का काम किया है जिसमें मुख्य रूप से राजद के निवर्तमान विधायक एवं राजद से ही एक और बागी उम्मीदवार की भूमिका अहम है इन लोगों ने तरैया में प्रत्यक्ष रूप से राजद को हराने का काम किया है एवं इसके लिए राज्य स्तर के समीक्षा बैठक के बाद इन लोगों के ऊपर पार्टी की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि इस महासमर में तरैया विधानसभा क्षेत्र से जितने लोगों ने मुझे साथ दिया मैं सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं साथ ही समय कम होने की वजह से जितने लोगों तक मैं नहीं पहुंच पाया उन तक अब पहुंचने की कोशिश करूंगा एवं पूरे तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा एवं लोगों का दिल जीतने का प्रयास करूंगा ताकि अगले चुनाव में तरैया विधानसभा सीट से राजद की जीत भारी मतों से सुनिश्चित की जा सके।
मौके पर पूर्व जिला पार्षद हरेंद्र राय, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव, चंदन कुमार यादव, अखिलेश यादव, अशोक यादव, मुन्ना कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार साह डॉक्टर असलम, अंकित कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा