परीक्षा के उपरांत एक माह के अंदर बीएड का रिजल्ट देकर जेपीयू ने पेश किया मिशाल, 90% से ज्यादा छात्रों ने पाई सफलता
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा बीएड प्रथम सत्र 2020 की परीक्षा फल प्रकाशित कर दिया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 1234 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 1114 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 78 को प्रमोट किया गया।वही फेल, एक्सपेल्ड एवं एब्सेंट विद्यार्थियों की संख्या सम्मिलित रूप से 29 रही। एक्स विद्यार्थी 13 थे। बताते चलें कि परीक्षा के एक माह के अंदर ही परिणाम घोषित करके जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा एक मिशाल कायम किया गया है। जेपीयू के नए कुलपति प्रो फारुक अली के आने के बाद विश्वविद्यालय के कार्यकलाप में परिवर्तन दिखने लगा है। बी एड परीक्षा का परिणाम एक महीने के भीतर आया। जहां अन्य विश्व विद्यालय में दो महीने से भी अधिक समय लगता है, वहीं जय प्रकाश विश्व विद्यालय में इतने कम समय में परिणाम आना इसी बात का द्योतक है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कुलपति ने स्वयं प्रथम दिन जगदम महाविद्यालय जाकर औचक निरीक्षण किया था। कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह लगातार परीक्षा केंद्र पर जाकर निरीक्षण करते रहे। कम समय मे कॉपी जाँच करा परीक्षाफल प्रकाशित करने पर कुलपति प्रो फारुक अली , कुल सचिव श्री कृष्णा एवं सी सी डी सी ने परीक्षा नियंत्रक को बधाई दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम