जेपीयू द्वारा घोषित किया गया एनएएस का विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन का परिणाम
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। जेपीयू प्रशासन द्वारा 05 नवंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया था। इसके परिणाम घोषित हो गया है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय से 2 छात्र तथा 3 छात्राओं का चयन किया गया है। कुलपति प्रो फारुक अली ए डी एस डब्लयू प्रो यू एस ओझा, प्रतिकुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह ने सभी चुने स्वयसेवकों एवं को बधाई एवम आशीर्वाद दिया है। इस वावत जेपीयू के जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ हरिश्चंद ने बताया कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा में २5 नवंबर से पूर्व गणतंत्र दिवस समारोह परेड का आयोजन हो रहा है, उसमे चुनाव के बाद ही स्वयसेवकों को आगे दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह परेड में जाने का मौका मिलेगा। इसलिए सभी चुने हुए स्वयसेवकों एवं स्वयंसेविका को अभी कठिन परिश्रम करना होगा। आगरा जाने के पहले विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो फारुक अली के द्वारा फ्लैग आफ किया जाएगा। टीम लीडर के रूप में डॉ कुमार पंकज कार्यक्रम पदाधकारी, एम एम महाविद्यालय गोपाल गंज को चुनाव किया गया है। डॉ अनुपम कुमार, डॉ विनय, डा कुमारी किरण, डॉक्टर विश्वामित्र पाण्डेय आदि ने स्वयसेवकों को बधाई दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम