सभी प्राइवेट क्लिनिक संचालित करने वाले दंत चिकित्सकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र पत्रों की होगी जांच
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से एक आदेश पत्र जारी कर एकमा नगर पंचायत बाजार में संचालित कर रहे सभी प्राईवेट क्लीनिक के दंत चिकित्सकों से दो दिनों के अंदर अपनी शैक्षणिक योग्यता तथा अपने संस्थान से संबंधित प्रमाण पत्र जांच कराना सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया गया है। उपरोक्त विषय के संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी, छपरा, सारण के ज्ञापांक 2135 दिनांक 30.002020 के आलोक में शैक्षिणक योग्यता तथा अपने संस्थान से संबंधित प्रमाण पत्र जाँच करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। एकमा और आसपास के क्षेत्र के सभी प्राइवेट क्लिनिक संचालित करने वाले दंत चिकित्सकों को अपने शैक्षिणक योग्यता तथा अपने संस्थान से संबंधित प्रमाण पत्र, दो दिनों के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा के कार्यालय में जाँच कराना सुनिश्चित करेंगें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा