कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए आपसी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं दीपावली सहित अन्य सभी त्योहार: श्रीकांत यादव
के. के. सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। सारण जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक श्रीकांत यादव ने एकमा विधानसभा क्षेत्र वासियों को दीपावली, भैयादूज, गोवर्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा, अन्नकूट व छठ महापर्व आदि त्योहारों की अपनी तरफ से हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में राजद विधायक श्री यादव ने क्षेत्रवासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित व कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए आपसी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण से इन त्योहारों को मनाने की अपील की है। दीपावली की पूर्व संध्या पर उन्होंने अपने एकमा नगर पंचायत के राजापुर स्थित आवास पर मीडिया के समक्ष कहा कि यह दीपावली त्योहार वैश्विक कोरोना वायरस का विनाश करने वाला साबित हो। यह त्योहार आप सबके जीवन में खुशहाली और समृद्धि आए हैं। इसके साथ ही आप सभी के जीवन में नई उमंग और उत्साह की छवियां लेकर आएं। एकमा विधानसभा के विधायक श्री यादव ने कहा कि भारतवर्ष में प्राचीनकाल से ही व्रत और त्योहारों को आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता रहा हैं। उनके पीछे मान्यताएं तो हैं ही साथ ही इनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी शामिल है। इन पर्वों के आयोजन के पीछे सामाजिक सौहार्द्र व आपसी भाईचारे के अलावा लोगों में विज्ञान, संभावना, एकता, त्यागनिष्ठा, लोकमंगल, देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और धार्मिक विचारों को मजबूत करने की भावना जुड़ी होती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि इन सभी त्योहारों को पूरे उल्लासपूर्ण वातावरण में गरिमा के साथ मनाने और पटाखे नहीं उड़ाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव, रवि कुमार महतो, जितेंद्र यादव, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, अहमद अली, जाकिर हुसैन, अवधेश यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा