जमीन विवाद में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मैजेगोवा ओझा टोला के 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, लोगों ने काटा बवाल
- ग्रामिणों ने लगाया आरोप पुलिस के घमकाने एवं दुसरे पक्ष की पिटाई से ही वृद्ध ही हुई है मौत
- हंगामें और रोड़ेबाजी में पुलिस वाहन के शीशे चकनाचुर, पुलिस ने भागकर बचाई जान
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। जमीनी विवाद के अनुसंधान मे पंहुची पुलिस पर एक पक्ष के प्रभाव मे आ एकपक्षीय कारवाई के तहत दुसरे पक्ष के एक वृद्ध को धमकाने से वृद्ध की मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए ग्रामिणों ने जमकर हो हंगामे करते हुए पुलिस प्रशासन की वाहन पर रोड़ेबाजी की जिसमे सुचना पर पंहुचे पुलिस इंसपेक्टर रामसेवक यादव एंव थाने की वाहन की शीशे चकनाचुर हो गये वही वाहन का अन्य भाग भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मैजेगैवां ओझा टोला की है। रोड़ेबाजी से घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहैल कायम हो गया एंव जांच को पंहुची पुलिस को यत्र तत्र सुरक्षित स्थान खोज अपनी हिफाजत करनी पड़ी। घटना मे किसी पुलिस कर्मी के घायल होने की सुचना नहीं है। मृतक स्थानीय गांव निवाशी 70 वर्षीय कैलाश ओझा है। घटना से आक्रोसित ग्रामिण शव को घटना स्थल से उठाने से मना करते हुए मौके पर वरीय अधिकारी द्वारा जांच कर धमकी देने वाले पुलिस अधिकारी तथा दुसरे पक्ष के धक्का मुक्की करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लगभग पांच घण्टे तक इंस्पेक्टर रामसेवक यादव परिजनों तथा स्थानीय लोगों को समझाते बुझाते हुए दोषियों के विरूद्ध कारवाई का आश्वासन देते रहे मगर आक्रोसित ग्रामिण उनकी एक न सुनी और अपनी मांगो पर अड़े रहे। घटना के सबंध मे मृतक कैलाश ओझा के पुत्र दीपक कुमार ओझा तथा पौत्र सुमित ओझा ने बताया कि उनके पड़ोसी लालदेव ओझा से वर्षो से जमीन बिवाद चल रहा था। जिसकी जानकारी कई बार स्थानीय थाने को दी गई थी। मामले को लेकर दर्जनों बार स्थानीय पंचो द्वारा पंचायत भी की गई थी। लेकिन पड़ोसी पंचों के फैसले को नहीं मान रहा थें। दीपावली की सुबह मृतक के परिजन अपने नीजि जमीन से निर्माणाधीन भवन के नींव में मिट्टी डाल रहे थे. जिसको लेकर पड़ोसी ने विबाद शुरू किया था। दोनो पक्षों द्वारा मामले की जानकारी थाने की पुलिस को दिया गया। बिवाद की जांच के लिए दीपावली (शनिवार) की रात को ही थाने के एएसआई रामसागर सिंह मौके पर पहुंचे थे। एएसआई ने जमीन की कागजात देखे बगैर एक पक्षीय होकर जमीन खाली करने की धमकी वृद्ध को दी। पुलिस के जाने के कुछ ही देर बाद दुसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग एक साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। तीन लोगों का मुंह कपड़ों से ढका था। जिससे उनकी पहचान मुश्किल थी। सभी ने वृद्ध तथा उसके पौत्र सुमित के साथ मारपीट की। जिसके बाद वृद्ध की तबीयत बिगड़ गई। वृद्ध को आनन फानन में रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया गया जहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। ईलाज के दौरान ही वृद्ध की मृत्यु हो गई। आक्रोसित ग्रामिणों का आरोप था की मृतक हार्ट का रोगी था जो पुलिस की धमकी एंव दुसरे पक्ष की पिटाई के सदमे को र्वदाश्त नहीं कर पाया और उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के वास्तविक कारणों की जानकारी पोस्टर्माटम रिर्पोट से ही हो पायेगी।
मृतक के पुत्र के बयान पर पुलिस ने तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
मौजेगोवा ओझा टोला में हुए वृद्ध की मौत मामले में मृतक के पुत्र दीपक कुमार ओझा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। बताया गया है कि पूर्व से जमीन के विवाद पड़ोसी के साथ चल रहा था। शनिवार को इसकी सूचना पड़ोसी ने थाने के पुलिस को दी थी जिसपर एएसआई रामसागर सिंह मौके पर जांच के लिए पहुंचे। जिसके बाद पड़ोसी लालदेव ओझा, शिवकुमार ओझा तथा सुरेश ओझा अन्य तीन लोगों के साथ हथियार से लैस होकर आए। सभी ने वृद्ध को धमकी दी। धमकी बर्दाश्त नहीं होने के कारण वृद्ध की तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने एएसआई द्वारा बदतमीज़ी की बात भी कही है। इधर शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टममार्टम के लिए भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा