कोरोना के प्रभाव के कारण साधारण तौर पर मनाई गई गोवर्धन पूजा
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। सारण जिले के तरैया प्रखंड में अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष भी को गोवर्धन पूजा की धूम रही लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से गृह मंत्रालय द्वारा जारी विशेष दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गोवर्धन पूजा का आयोजन बहुत ही सीधे साधे तरीके से किया गया एवं कोई भी जुलूस वगैरह ना निकालते हुए साधारण तरीके से गोवर्धन पहाड़ एवं गौपालक कृष्ण कन्हैया की पूजा की गई।
ज्ञातव्य हो कि विगत के वर्षों में पोखरेड़ा -बगही, माधोपुर सहित प्रखंड में कई जगहों पर गोवर्धन पूजा बहुत धूमधाम से मनाई जाती थी एवं विभिन्न प्रकार के झांकियों से युक्त भव्य शोभा यात्रा निकालकर प्रखंड भर में घुमाया जाता था लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के भय से जुलूस इत्यादि से परहेज किया गया एवं पारंपरिक रूप से स्थानीय स्तर पर ही पूजा अर्चना करके भक्तों द्वारा अपनी धार्मिक आस्था को प्रकट किया गया।
स्थानीय लोगों के आमंत्रण पर तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विधायक प्रत्याशी मिथिलेश राय ने प्रखंड के पोखरेड़ा एवं माधोपुर में गोवर्धन पूजा में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया एवं उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन के आग्रह पर आप लोगों ने सादगी पूर्ण गोवर्धन पूजा का आयोजन करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है यह सदैव सराहनीय है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान पूजा-पाठ जुलूस जैसे सार्वजनिक आयोजनों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी विशेष गाइडलाइंस के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके सांकेतिक रूप से गोवर्धन पूजा संपन्न करने के लिए सलाह दी गई थी एवं पूजा समिति के लोगों ने इस सामाजिक जिम्मेदारी को निभाकर बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी