बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के पिपरा स्थित मां मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा 2020 में कोचिंग स्तर पर टॉप टेन रहे 10 छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें सबसे नंबर वन पर रहीं छात्रा लौवां निवासी प्रिया शर्मा को साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया वही क्रमशः दूसरे नंबर पर रहे बकवां निवासी मीर हसन एवं लौवां निवासी गुड़िया कुमारी को कप सहित कॉपी कलम एवं स्टेशनरी सामान पुरस्कार के रूप में देकर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कोचिंग के डायरेक्टर अजय सर ने बताया की कोचिंग के छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि आगामी बैच में भी हमारे कोचिंग के छात्र मेहनत लगन एवं निष्ठा के साथ पढ़ाई करके अपने कोचिंग का नाम रोशन कर सकें। वही कोचिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद सर ने बताया कि विगत मैट्रिक परीक्षा 2020 में हमारे कोचिंग का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है और हमारे कोचिंग के छात्र-छात्राएं इसी तरह से मेहनत करके पढ़ाई करते रहे तो आगामी परीक्षा में भी कोचिंग का नाम रोशन करेंगे एवं अपना भविष्य सुदृढ़ करेंगे। मौके पर मुकेश सर, अनिल सर, मुकेश कुमार यादव, कामेश्वर यादव समेत कोचिंग के समस्त छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी