शौच के लिए गई महिला की करंट लगने से मौत
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में शनिवार की रात्रि शौच के लिए जाते समय बिजली के पोल से बंधे हुए तार में करंट लगने से एक महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है, घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका रात्रि करीब 3-4 बजे के करीब शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी उसी समय खेतों में मैं लगे बिजली के पोल को सपोर्ट देने के लिए खींचे गए तार में करंट लगने की वजह से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका चंचलिया गांव निवासी जमादार राय की 45 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी बताई जाती है जोकि यहां पर अपने मायके में ही रह रही थी मृतका के 3 पुत्र क्रमशः उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, अनीष कुमार है एवं दो पुत्रियां प्रियंका कुमारी एवं प्रीति कुमारी के सर से मां की ममता का साया उठ जाने के कारण परिवार में शोक की लहर फैल गई। इस संबंध में मृतका परिजनों द्वारा एक लिखित शिकायत तरैया थाने में दी गई एवं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है घटना के बाद पूरे गांव में दीपावली के दिन भी उदासी की लहर दिखी वहीं मां की ममता से वंचित हुए बच्चों एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विधायक प्रत्याशी मिथिलेश राय मौके पर पहुंचे एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए इस दुखद घड़ी में धैर्य पूर्वक रहने को ढांढस बंधाया वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा जताया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा