बीडीओ ने प्रखंड मुख्यालय में मिट्टी के दीये जला कर मनाया दीपावली पर्व
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार से लेकर गांव तक लोगो ने अपने अपने घर के दरवाजे पर रंगोली बनाया और घरों को एलईडी लाइट व मिट्टी के दीपो के द्वारा आकर्षक तरीके सजाकर प्रदूषण मुक्त दीपावली का पर्व मनाया जो गांव से लेकर चौक चौराहो तक देखते ही बन रहे थे शनिवार की शाम होते ही पूरा गांव दूधिया रोशनी में सराबोर दिखने लगा।वही बीडीओ रजत किशोर ने भी प्रखंड मुख्यालय में अपने कर्मी के साथ मिलकर मिट्टी के दिए जलाते हुए स्वच्छता का संकल्प लिया और दो गज की दूरी बनाने हुए कहा कि इस बार की दिवाली कोरोना को देखते हुए अलग ही अंदाज में मनाया गया है खास लोगो से लेकर आमलोगो तक इस बार पटाखे कम जलाए गए है और ज्यादा से ज्यादा लोगो ने अपने घरों में मिट्टी के ही दिए जलाते देगे गए जो स्वच्छता और पर्यावरण का भी संदेह देता है और पूरे मानव कल्याण के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा