मशरक एवं रिविलगंज में दो घरों से नकद एवं आभूषण समेत लाखों की चोरी
मशरक(सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में घुस लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिया और फरार हो गये। इस मामले में गृह स्वामी के द्वारा घटना की सूचना मशरक थाना पुलिस को दिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पीड़ित गृह स्वामी मशरक मुख्य डाकघर के क्लर्क उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि शुक्रवार की रात वे सभी खाना खाकर सो गये थे। रात में अज्ञात चोरो ने घर में घुस करीब दो लाख रूपये मूल्य के जेवरात एवं कीमती कपड़े के अलावें अन्य सामान सहित एक बॉक्स और वीआइपी बैग लेकर चले गये। जबकि इसकी उनको भनक भी नहीं लगी। सुबह में जब उनकी नींद खुली तो घर के एक कमरे से सारा सामान गायब पाया गया। जिसके बाद जांच के क्रम में पाया गया कि गांव के नहर के पश्चिम रोड के किनारे टूटा बॉक्स फेंका हुआ है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा