तरैया में धूमधाम से मनाई गई गोवर्धन पूजा
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के कई गांवों में रविवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार का जुलूस व शोभायात्रा नहीं निकाली गई। पूरी आस्था व निष्ठा के साथ गोवर्धन पहाड़ एवं गौपालक कृष्ण कन्हैया की पूजा अर्चना की गई। ज्ञातव्य हो कि पोखरेड़ा- बगही, माधोपुर सहित प्रखंड के कई जगहों पर गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के झांकियों से युक्त भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, जो कि पूरे प्रखंड का भ्रमण कर पुनः पूजा स्थल पर पहुंचती है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण जुलूस व शोभायात्रा से परहेज किया गया। पारंपरिक रूप से स्थानीय स्तर पर ही पूजा अर्चना करके भक्तों द्वारा अपनी धार्मिक आस्था के साथ पूजा अर्चना की गई। स्थानीय लोगों के आमंत्रण पर तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विधायक प्रत्याशी मिथिलेश राय ने पोखरेड़ा एवं माधोपुर में गोवर्धन पूजा में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया एवं उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन के आग्रह पर आप लोगों ने सादगी पूर्ण गोवर्धन पूजा का आयोजन करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है। यह सदैव सराहनीय है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि