गढ्ढे में डूबने से किशोरी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुमदुमा चंवर के गड्ढ़े में डूबने से एक किशोरी की असामयिक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतिका धनेश महतो की पुत्री 12 वर्षीय पुतुल कुमारी बताई जाती है।मिली जानकारी के अनुसार धनेश महतो अपनी पत्नी अनु देवी के साथ खेत मे कटनी करने गए थे। दोपहर में पुतुल कुमारी उन्हें खाना देने के लिए गई थी। लौटते वक्त शौच महसूस होने पर एक गड्ढ़े के पास चली गई। जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी मे चली गई। घर लौटने में देर होने पर परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो उसके शव को गड्ढ़े में पाया गया। जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या ग्रामीण गड्ढ़े के पास जमा हो गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना-स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मुखिया ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बढ़ाया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव