सीआईएसएफ के जवान की इलाज के दौरान मौत, परिवार में पसरा मातम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान मूर्छित होकर गिरे सीआईएसएफ के जवान की पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी झारखंड में पोस्टेड दारोगा शंकर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र बलजीत सिंह अंतिम चरण के चुनाव में दरभंगा जिले के एक बूथ पर डयूटी पर थे। उसी दौरान वे अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। उसके बाद आनन-फानन में उन्हें पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वहां से दो दिन बाद पारस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उनका निधन हो गया। जवान के असामयिक निधन के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को सरयू नदी के डूमाईगढ़ घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र शुभम कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी तो सबकी आंखे नम हो गई। बलजीत की शादी चार वर्ष पहले हुई थी। उनकी पत्नी प्रियंका देवी, बेटी काव्या और शुभम जहां गम को नही भूला पा रहे हैं। पति के असामयिक मौत से पत्नी समेत पूरा परिवार आहत है।वही पूरा परिवार में मातम का माहौल है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव