पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/सारण (संजय पांडेय)। जय हिन्द क्लासेज द्वारा शुक्रवार को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया। सर्व विदित है कि पण्डित जवाहरलाल नेहरू छोटे छोटे बच्चों से बेहद प्यार करते थे। बच्चे भी प्यार से उन्हें चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे। वे जानते थे कि जिस देश, जिस राज्य, जिस जिला के बच्चे स्वस्थ, शिक्षित और चरित्रवान होंगे। उन बच्चों को होनहार होने से कोई रोक नहीं सकता। जय हिन्द क्लासेज के तत्वावधान में विज्ञान कला संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। कोचिंग के छात्रों द्वारा अनेक प्रकार की हस्त निर्मित पेंटिंग, आधुनिक आकृति का घर, कूलर, आज के परिवेश में किसानों की हालत पर पेटिंग आदि चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस पर आकर्षक चित्र देख बच्चों की तालियों की तड़तड़ाहट गूंजी। इस प्रतियोगिता में रवि कुमार प्रथम, शशि कुमार द्वितीय और मनीष कुमार तृतीय चयनित हुए। कार्यक्रम के संयोजक युवराज आनन्द द्वारा विजेता छात्रों को मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कोचिंग के छात्रों के साथ मुख्य रूप से पृथ्वी नाथ सिंह, सोनू सिह, अंकित कुमार सिंह, रामबाबू सिह, अजित सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव