युवा क्रांति रोटी बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय बिहारी संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुई। जिसमें देश के साथ-साथ विदेशों मे रहने वाले भारतीय बच्चों को बिहारी संस्कृति रंगोली घरौंदा और कैंडील बनाने के लिए दिया गया।युवा क्रांति रोटी बैंक की एक अनोखी प्रतियोगिता में घर बैठे हिस्सा लिए गए। इस प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार दोपहर बाद 2:00 बजे जूम एप की मदद से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।इस प्रतियोगिता में भारत, अमेरिका, घाना, तंजानिया, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक, युगांडा, आबूधाबी, दुबई, नॉर्वे सहित कई देशों के बच्चों ने भाग लिया। युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई. विजय राज ने कहा कि अपने देश की संस्कृति को बरकरार रखने के लिए ही यह पहल की गई। ताकि बच्चे भारत की संस्कृति को याद रखें। इस कार्यक्रम में अध्यक्षा आकृति रचना, संरक्षिका कुंती देवी, दमयंती प्रसाद, बिंदिया जयसवाल, एक्ट्रेस वैष्णवी ने सभी बच्चों के पेंटिंग को जज के रूप में देखा और कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। इस अवसर पर सहयोगी भावना प्रसाद अबु धाबी से एवं युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्य प्रेरणा सिंह, संजना गुप्ता, शबाना, राशिद रिज़वी, संतोष सिंह, रौशन गुप्ता का अहम योगदान रहा। प्रतियोगिता में रुद्र, नैना, आदिराज, अविराज, अर्णव, अपूर्वा, शनाया, वैष्णवी, शाम्भवी, आहान, धैर्य गुप्ता, प्रमेय पहल, प्रियंका, प्रज्ञा, कृष, अवनी, आदित्य, संस्कृति, शुभम, सतीक्षा, शौर्या, मिश्री, अनन्या, श्लोक, जयप्रभा, श्रीआनशी, श्रेआशी, शैली, मीठी आदि बच्चों ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा