नहाय-खाय‘ के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान आज से
- शहर के अलावा एकमा, मांझी, रिविलगंज के बाजारों में चहल-पहल बढी
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू होगा। इसी क्रम में अगले दिन गुरुवार को श्रद्धालु छठव्रती ‘खरना’ की रस्म पूरी करेंगे। शुक्रवार को सांयकालीन पहला अर्ध्य व शनिवार को उगते हुए सूर्य को प्रातः कालीन अर्ध्य अर्पित करने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा। वहीं छपरा शहर सहित एकमा, मांझी, ताजपुर, दाउदपुर, रसूलपुर, लहलादपुर, जलालपुर, बनियापुर, रिविलगंज, डोरीगंज, नगरा, मढौरा, मशरक, भेल्दी, गड़खा, दिघवारा, सोनपुर, परसा, दरियापुर, नयागांव, आदि बाजारों में छठ महापर्व के सामानों की खरीददारी को लेकर छठ व्रतियों व उनके परिजनों की चहल-पहल बढने लगी है। दुकानों पर भी भीड़भाड़ बढने लगी है। डाला, सुपली, ओड़ा, छईटी आदि के दुकानों पर भीड़ बढ रही है। एकमा नगर बाजार के ब्लॉक रोड स्थित दुकानदार धीरेंद्र सिंह पहलवान, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि ने बताया कि दीवाली के बाद छठ महापर्व को लेकर एक बार फिर से दुकानों में रौनक छाने लगी है। बताते चलें कि लोक आस्था का यह पर्व बिहार के अलावा,
झारखंड, नेपाल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अब विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। सारण जिले में भी एकमा,
राजापुर व गंजपर पोखरा के अलावा मांझी के रामघाट, डोरीगंज घाट, सूर्य मंदिर परिसर आदि सहित छपरा शहर के भी अनेक स्थानों पर महिला-पुरुष छठ व्रतियों द्वारा छठ व्रत का श्रद्धा पूर्वक अनुष्ठान कर अपने अभीष्ट की जाती है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी