विधायक बनकर पहली बार क्षेत्र में पहुंचे जनक सिंह का भव्य स्वागत
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने जनक सिंह मंगलवार को क्षेत्र में पहुंचे एवं क्षेत्र की जनता ने उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं जीत की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनके समर्थन में जोर-जोर से नारे लगाते हुए आगे भी हर कदम पर उनके साथ होने की प्रतिबद्धता जताई। विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण छोर पर स्थित इसुआपुर प्रखंड के पिपरहिया पहुंचते हैं सैकड़ों की संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया एवं उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। पिपरहिया पहुंचते ही सर्वप्रथम महावीर मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करके शुम्भा कुशवाहा टोला में आयोजित सार्वजनिक अखंड अष्टयाम में हिस्सा लेने के बाद श्री सिंह ने क्षेत्र भ्रमण शुरू किया एवं उसरी खुर्द, उसरी कलां, शुम्भा, निपनिया सलेमपुर समेत दर्जनों गांवों का दौरा करके श्री सिंह ने क्षेत्र के लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आप लोगों का प्रेम और विश्वास ही है जिसकी वजह से आज मैं तीसरी बार तरैया का विधायक बना हूं एवं अगले पांच वर्षों तक आप सबों के सेवा के लिए मैं दिन रात एक कर दूंगा और आपको दिए गए वादे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। भ्रमण के दौरान पैदल ही घूम कर लोगों का अभिवादन कर अभिवादन स्वीकार करते हुए श्री सिंह को जगह जगह लोगों में फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं जीत की शुभकामनाएं आदान प्रदान करते हुए एक दूसरे के मुंह मीठा कराया। भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में मंगलवार का संयोग बहुत ही सुखद रहा मंगलवार को नामांकन मंगलवार को चुनाव मंगलवार को मतगणना एवं परिणाम पाने के साथ-साथ आज मंगलवार से ही मैंने क्षेत्र भ्रमण शुरू किया है और आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करता हूं कि आगे भी सब मंगलमय ही होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा