धारदार हथियार से युवक की हत्या
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मकेर (सारण)। थाना क्षेत्र के चकिया गांव में सोमवार की रात में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बीरेंद्र राम ग्राम चकिया निवासी पिता स्वर्गीय राजकुमार राम का पुत्र है। वह अपने खाना खाने के बाद सोया हुआ था उसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर धारदार हथियार से जख्मी कर हत्या किया गया था ।सुबह लोगो ने देखा तो खून से लथपथ हालत में था। घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाना दलबल के साथ पहुचकर बारीकी से जांच किया ततपश्चात युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। थाना अध्यक्ष शिवअमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि हत्या आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने हत्या का कारण संदेहास्पद बताया। युवक बीरेंद्र की उम्र 18 वर्ष बताया जाता है वह अविवाहित था। हत्या को लेकर ग्रामीण सहमे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा