तरैया समेत सारण के तीनों विधायकों का सांसद रूडी ने किया अभिनंदन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह एवं छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता को चुनाव जीतने के बाद सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सोमवार को अमनौर स्थित अपने पैतृक आवास पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन करके जीत की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें विजयी बनाने के लिए क्षेत्र के लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री रूडी ने कहा कि तरैया से जनक सिंह, अमनौर से कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह एवं छपरा से डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों की वजह से क्षेत्र की जनता का अथाह प्रेम और समर्थन वोटों के रूप में प्राप्त हुआ है। इसी वजह से यह तीनों सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में आई हैं। जबकि इन तीनों ही सीटों पर लड़ाई बहुत ही कांटे की थी। आगे उन्होंने कहा कि परिसीमन के हिसाब से तरैया विधानसभा क्षेत्र बेशक महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में पड़ता है। लेकिन तरैया की भूमि मेरे लिए बहुत ही भाग्यशाली रही है। मेरे राजनीतिक कैरियर की शुरुआत तरैया से ही हुई है। इस वजह से मैं आज भी तरैया को अपनी कर्मभूमि मानते हुए तरैया विधानसभा क्षेत्र को अपने क्षेत्र जैसा ही समझता हूं। वहीं अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि तरैया समेत अमनौर एवं छपरा की जनता ने इस बार यह स्पष्ट संदेश दिया है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार में नीतीश कुमार व सुशील मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने जो विकास किया है। उसी विकास के पहिए को निरंतरता देते हुए जनता ने अपना मतदान किया है। अभिनंदन समारोह में सारण जिला भाजपा के अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, सारण जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, तरैया भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, अमनौर अध्यक्ष संतोष सिंह समेत जिले भर से आए हुए एनडीए के सहयोगी दलों के कई गणमान्य नेताओं ने संबोधित किया। जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा