नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ लोकआस्था का महापर्व छठ
बनियापुर(सारण)। लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को नहाय-खाय के साथ प्रारम्भ हो गया। इस दौरान छठ करने वाले महिला-पुरुष व्रतियों के साथ-साथ परिवार के सदस्यगण स्वच्छता एवं पवित्रता के साथ सुबह से नहाय-खाय को लेकर घर आँगन की साफ-सफाई में जुटे रहे। जिसके बाद मिट्टी की चूल्हे पर आम की लकड़ी से चावल, दाल और कद्दू की सब्जी बनाई गई। जिसे सबसे पहले ब्रतधरियो ने ग्रहण किया। जिसके बाद प्रसाद के रूप में परिवार के अन्य सदस्यों के लिये परोसा गया। नहाय-खाय संपन्न होने के बाद पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर दोपहर बाद मुख्य बाजार बनियापुर सहित पुछरी, सहाजितपुर, कोल्लुआ, खाकी मठिया, पैगम्बरपुर आदि बाजारों पर लोगो की भीड़ उमड़ने लगी। जिससे आम दिनों की तुलना में बाजार काफी गुलजार दिखा। वही गाँव-गली और बाजारों में छठ के पारंपरिक गीतों के गुंजायमान होने से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है और लोग छठ के रंग में रंगे नजर आ रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा