बनियापुर के सरेया पंचायत के मुखिया ने छठ पर्व को ले पूजा सामग्री व अंगवस्त्र का किया वितरण
बनियापुर(सारण)। प्रखंड मुख्यालय से सटे सरेया पंचायत की महिला मुखिया समीना देवी ने बुधवार को पंचायत अंतर्गत कई वार्डो का भ्रमण कर छठ व्रतियों के बीच नारियल, फल, पूजन सामग्री एवं अंगवस्त्र का वितरण किया। इस दौरान मुखिया ने व्रतधारियों एवं उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखकर पूजा-पाठ के दौरान निश्चित रूप से मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। ताकि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा बनी रहे।मुखिया ने कहा कि यह व्रत संतान की रक्षा और उनके जीवन की खुशहाली के लिए किया जाता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार महतों ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान पूजन सामग्री का बितरण कर जरूरतमंदों की सेवा करने से काफी सकून मिलता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत स्तर पर महिला मुखिया द्वारा प्रतिवर्ष छठ के अवसर पर फल एवं अन्य सामग्री का वितरण किया जाता है। इधर व्रती भी पूजन सामग्री प्राप्त कर काफी उत्साहित दिखे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार महतो,धर्मेन्द्र बैठा, रुपावली खरे,गीता देवी,सुनैना देवी, मंजु देवी, भूषण यादव, विजय महतो, प्रदीप महतो, छटंकी महतो, विकास शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा