दूसरे राज्यों में फंसे सारण के लोगों के लिए प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर
जिला स्तर पर डीएम ने किया कोषांग का गठन
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन कहा है कि वर्तमान में जारी लाॅक डाउन के दौरान आवागमन नहीं होने के कारण बिहार के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों में काम करते हैं, फंसे हुए हैं या रास्ते में हैं। यह भी सूचना प्राप्त हुई है कि राज्य के शहरी इलाकों में अन्य राज्य के निवासी भी फंसे हुए हैं जिनके भोजन और आवासन में कठिनाई हो रही है। राज्य सरकार द्वारा इनके सहयोग और सहायता के लिये बिहार भवन, नई दिल्ली में कार्यरत टेलिफोन नंबर 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 हेल्प लाईन के रूप जारी किये गये हैं, जिस पर सूचनाये दी जा सकती हैं ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर ऐसे श्रमिकों-कामगारों की सहायता के लिये भी एक कोषांग का गठन किया गया है। यह कोषांग बिहार राज्य के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों या रास्ते में फंसे हुए हैं अथवा राज्य के शहरी इलाकों में फंसे हुए अन्य राज्यों के निवासियों के बारे में सूचना प्राप्त होने पर आपदा राहत केन्द्रों तथा अन्य माध्यमों से उन्हें आवष्यक सहयोग एवं सहायता प्रदान करने हेतु तवरित कार्रवाई सुनिष्चित करेगा। इस कोषांग के सफल संचालन के लिए अरूण कुमार, अपर समाहर्ता, मोवाईल संख्या-9473191268, रमेश कमल रत्नम, श्रम अधीक्षक, 7004785979, अमरेन्द्र कुमार गोंड, डीपीओ, 8544411908, प्रशान्त कुमार, वरीय उप समाहर्ता परीक्ष्यमान, 9568568588 राजू कुमार, वरीय उप समाहर्ता परीक्ष्यमान, 7856861952 को प्रतिनियुक्त किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा