प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर युवक ने दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
छपरा(सारण)। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में एक युवक ने शनिवार की रात में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक का शव रविवार की सुबह उसके घर से बरामद किया गया। रात में खाना खाकर सोने के बाद युवक ने अंदर से दरवाजा बंद कर गमछा से गले में फंदा लगाकर पंखे से झूल गया। सुबह में देर तक दरवाजा बंद रहने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। नहीं खुला तो, तोड़कर देखा गया अंदर लोगों ने देखा तो, घर में सभी के होश उड़ गये और परिवार के सदस्य रोने चीखने चिल्लाने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। परिवार के सदस्यों के द्वारा आत्महत्या के कारण नहीं बताया जा रहा है, लेकिन लोगों के बीच चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के कारण युवक ने आत्महत्या कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक हाकिम कुशवाहा का 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार कुशवाहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी