सारण डीएम बोले: मोबाइल बंद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के उपाय को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को आदेश दिया है कि मोबाइल बंद रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल बंद करने, काल डायवर्ट करने पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि काल की अधिकता होने पर प्रत्येक काल अटेंड करने में परेशानी होती है तो, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के नंबरों के माध्यम से समाधान करायें। स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष के नंबर 06152- 244812, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का नियंत्रण कक्ष का नंबर 06152 245023 तथा जिला नियंत्रण कक्ष 0 6152- 242444 जारी किया गया है, जिसके माध्यम से अधिकारियों को मोबाइल पर आने वाली शिकायतों का समाधान करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने इस संबंध में जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारियों को इसका अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया है तथा इस मामले में दोषी पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव