दिघवारा प्रखंड के मानूपुर पंचायत खाद्यान्न वितरण से वंचित
# जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सोशल डिस्टेंश नहीं बन पाने का भय
अखिलेश परमार जी
दिघवारा (सारण)- कैरोना ब्रेक डाउन से निपटना दिघवारा प्रखंड के मानूपुर पंचायत व गांव के लिए दियारा में पैदल यात्रा बन गया है। बहरहाल, अबतक पंचायत के 970 कार्डधारी गेहूं-चावल से वंचित हैं और भुखमरी के करीब हैं । उक्त जानकारी पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि पंचायत में पैक्स के अलावा सात जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हैं और अबतक एक भी दुकानदार ने वितरण शुरू नहीं किया है,जबकि नगर पंचायत दिघवारा में खाद्यान्न वितरण अंतिम चरण में है। 7 डीलरों और पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि लोगों के भारी भीड़ या सोशल डिस्टेंश को मेंटेन करना ठीक वैसा है जैसे दियारा क्षेत्र से पैदल पटना की यात्रा । मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार ने इस संबंध में अंचलाधिकारी दिघवारा से बातें की हैं और उन्होंने पुलिस बल की तैनाती में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था देने के लिए आश्वस्त किया है किंतु अब तक न पुलिस बल की तैनाती जनवितरण प्रणाली दुकानों पर सुनिश्चित हुई और वितरण ही शुरू की गई । मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार का कहना है कि उपमुखिया सभी वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण संभव लेकिन डीलर तैयार नहीं हैं, वितरण के लिए । बहरहाल, तीन रूपये चावल व दो रूपये गेहूं वितरण में जब डीलरों के पसीने छूट रहे है तो अगले माह फ्री खाद्यान्न वितरण में आसन्न समस्याओं को समझा जा सकता है या फिर डीलरों की मंशा पर भी प्रश्नचिन्ह लग सकता है।
इधर दिघवारा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार खाद्यान्न वितरण शीघ्र पूरा करें । सोसल डिस्टेंश मेनटेन की समस्या की सूचना दें और लोग लाॅक डाऊन को सफल बनाकर कैरोना का पराजित करें ।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव