दलित बस्ती अकबर पुर में सैनेटाइजर व साबुन वितरित की , हिन्दू-पुत्र संगठन ने भूल गए दूरी बनाना
अखिलेश परमार जी
दिघवारा (सारण)-सीमावर्ती दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के दलितों में कैरोना जंग को जीतने का जज्बा जगाया हिंदू- पुत्र संगठन ने। गत् शाम सैनेटाइजर व लाइव बाॅय साबुन वितरित कर मानवीय मूल्यों का परिचय दिया। यद्यपि लोगों से दूरी बनाए रखने में संगठन के जिला संयोजक शुभम कुमार तिवारी, आशीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता भावुकता बस भूल गए । याद दिलाए जाने अपनी भूल का एहसास करते हुए जिला संयोजक शुभम कुमार तिवारी ने कहा कि यह छोटा-सा प्रयास है।भूल सुधारते हुए जिला में चिन्हित गांवों, कस्बों, मुहल्लों में हिन्दू पुत्र संगठन कैरोना विजय अभियान जारी रखेगा ।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम