दो दर्जन बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। काफी लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखने वाले बकवा एवं पानापुर गांव के दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन सोमवार को काटा गया। विद्युत विभाग के जेई विवेक कुमार ने बताया कि दो हजार से ज्यादा का बिजली बिल बकाया रखने वाले इन उपभोक्ताओं को कई बार सूचित किया गया था। लेकिन वे बिल जमा कराने में आनाकानी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बगैर आरसीडीसी कटवाये अगर इन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कनेक्शन जोड़ा जाता है तो इनपर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का अभियान चलाकर कनेक्शन काटा जाएगा। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई के दौरान जेई विवेक कुमार, मानव बल कुंदन कुमार सिंह, दिनेश सिंह, भोली कुमार मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा