नाटक का मंचन कर दहेज रूपी सामाजिक बुराई पर किया प्रहार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। छठपूजा के मौके पर रविवार की रात प्रखंड के भोरहा जानकी चौक पर डायमंड क्रिकेट क्लब सह नाट्य संघ भोरहा के युवाओं द्वारा “दहेज के लोभी” नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने दहेज रूपी सामाजिक कुरीति पर जमकर प्रहार किया। दहेज लोभी दानवों द्वारा बहु की जलाकर हत्या करने के बाद एक असहाय पिता की मनोदशा देख दर्शक भावविभोर हो उठे। असहाय पिता के रूप में उपेंद्र पासवान के सफल अभिनय को देख उपस्थित दर्शक अपने आंसू को रोक न सके। नाटक मंचन में अंशु कुमार यादव, बच्चा यादव, इमामुद्दीन अंसारी, मुकेश शर्मा, रामचन्द्र ठाकुर आदि कलाकारों ने भाग लिया। जबकि मंच संचालन सुनील कुमार यादव एवं निर्देशन विनोद कुमार यादव ने किया। इससे पहले मंच का उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, महम्मद मौलाद्दीन, मोनू बाबा आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा