बिटिया की शादी में 5100 रुपये की आर्थिक सहायता दी
- हर असहाय, गरीब व जरूरतमंद परिवार की बिटिया की शादी में मेरा 5100 रुपये का सहयोग जारी रहेगा: मुन्ना बाबा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी/सारण (वीरेश सिंह/संजय पांडेय)। मांझी प्रखंड के बंगरा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व भावी मुखिया प्रत्याशी प्रभाकर दुबे उर्फ मुन्ना बाबा ने सोमवार को गांव के ही वकील शर्मा की बिटिया की शादी के लिए आर्थिक मदद की। उन्होंने पांच हजार एक सौ रुपये की आर्थिक सहायता की। उनकी पुत्री की शादी 29 नवम्बर को है। वहीं सहयोग राशि पाकर श्री शर्मा के परिवार के चेहरे खिल उठे।इस दौरान श्री दुबे ने कहा कि आर्थिक रूप से असहाय, कमजोर, लचार व जरूरतमंद परिवार की बिटिया की शादी या किसी अन्य काम के लिए निश्चित रूप से मदद किया जाएगा। इस पुनीत व मंगलकारी कार्य के लिए कृतसंकल्पित हूँ। पंचायत के किसी गरीब बहन की शादी में आर्थिक मदद के लिए मेरा जो सहयोग है, वह आगे भी जारी रहेगा। अपनी क्षमता के अनुसार शादी में वैसे परिवार को निश्चित रूप से आगे भी मदद करूंगा। आगे भी इस मंगलकारी कार्य के लिए अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण गरीब, मजदूर लोगों पर आर्थिक रूप से सबसे अधिक मार पड़ी है। जिन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। आगे भी हमेशा अपनी सोच एवं क्षमता के अनुरूप मदद के लिए खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही वास्तव में सच्ची मानव सेवा है।खासकर किसी की भी बहन बेटी की शादी में सहयोग करना किसी बड़े पुण्य से कम नहीं है।उन्होंने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्य से मेरे अंतरात्मा को सकून मिलता है। वहीं इस नेक काम को लेकर ग्रामीणों ने सराहना की। इस मौके पर कुणाल बाबा, झुनू दुबे, अजय कुमार दुबे, गोलू बाबा, सतीश पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि