असहनी गांव में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ का श्रीगणेश
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। 40 वर्षों लगातार हर साल आयोजित होते आ रहे एकमा प्रखंड के असहनी गांव स्थित श्री शंकर संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में कलश यात्रा के साथ सोमवार को हरिहरात्मक महायज्ञ का श्रीगणेश हो गया। सिवान जिले में स्थित बाबा महेन्द्रानाथ धाम के जल सरोवर (कामलदाह) से कलश यात्रा जल भरी के साथ शुरू हुआ। महायज्ञ में देश के कोने कोने से विद्वतजन, प्रवचनकर्ता पधार रहे हैं। साथ ही रामलीला व रासलीला का भी आयोजन किया गया है।। आयोजक पंडित सचिदानंद पाण्डेय के साथ यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मीनिधि मिश्र, यजमान विनोद साह, सिद्धेश्वर नाथ पाण्डेय, कवि व गीतकार शैलेन्द्र कुमार तिवारी, आर. ट्रेडर्स रसूलपुर, कृष्णा पाण्डेय, उज्जवल द्विवेदी, वीरा प्रसाद, डॉ. दिलीप शर्मा, सुबोध ओझा, जय किशन यादव, पंकज यादव, काशीनाथ यादव सहित असहनी व आसपास के गांवों की सम्मानित जनता शामिल रही। इस महायज्ञ में सुप्रसिद्ध प्रवचनकर्ता चंद्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा पधार रहे हैं। सभी भक्तगणों व श्रद्धालुओं को सांध्य सात बजे से रात दस बजे तक वह प्रवचन करेंगे। धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का ख्याल रखने, मुंह पर मास्क लगाने व सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि