जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 25 से 30 नवंबर तक होगी स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट -2, 2017 – 20 की परीक्षा 25 से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी । बताते चलें कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है कोरोना के कारण यह परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था। इस परीक्षा के सफल संचालन एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा परीक्षा संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सारण जिले में 10 तथा सिवान एवं गोपालगंज जिले में तीन तीन महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर केन्द्राधीक्षकों के द्वारा परीक्षा संपन्न कराने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा स्नातक प्रतिष्ठा की इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए सभी विषयों को 6 ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रतिष्ठा की परीक्षा 25 से 30 नवंबर तक होगी जबकि सब्सिडरी और जनरल कोर्स की परीक्षा 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
सभी विषयों को कुल 6 ग्रुपों में बांटा गया है
6 ग्रुपों में बांटे गए विषयों में ग्रुप ए ग्रुप में रसायन शास्त्र, राजनीति विज्ञान तथा समाजशास्त्र की परीक्षा होगी, बी ग्रुप में जंतु विज्ञान, इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज, दर्शनशास्त्र एवं अर्थशास्त्र को रखा गया है, तो ग्रुप सी में इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, भोजपुरी तथा अकाउंट को रखा गया है। ग्रुप डी में भौतिकी विज्ञान, गृह विज्ञान एवं हिंदी, ग्रुप ई में गणित, भूगोल, अंग्रेजी और म्यूजिक तथा ग्रुप एफ में मनोविज्ञान, उर्दू, वनस्पति शास्त्र एवं संस्कृत को रखा गया है।
इस बार वोकेशनल कोर्स एवं सामान्य के लिए प्रमंडल में मात्र 2 परीक्षा केंद्र
वोकेशनल कोर्स एवं सामान्य के लिए सारण प्रमंडल में मात्र 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सारण जिले में मुख्यालय स्थित जगलाल चौधरी महाविद्यालय तथा सिवान जिले के विद्या भवन महिला महाविद्यालय को सामान्य स्नातक एवं वोकेशनल कोर्स के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 1 दिसंबर से परीक्षा आयोजित होगी जो सुबह 9:30 से लेकर 12:30 तक चलेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा