कुलपति ने किया विभिन्न स्थानों का निरीक्षण
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। बताते चले कि विश्वविद्यालय में एक साथ कई काम चल रहे हैं। कुलपति प्रो फारुक अली ने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यों को गति देने की बात कही। बी एड की काउंसलिंग में भी जाकर सभी को संबोधित किया। विदित हो कि कल से ही बी एड की काउंसलिंग सीनेट हॉल मे चल रही है। सोशल साइंस विभाग में कई विभागों को लाने के लिए कार्य चल रहा है। मुख्य द्वार को नए कलेवर का रूप दिया जा रहा है। मंच को ओपन थियेटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उक्त सभी कार्यो का निरीक्षण कुलपति द्वारा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा