शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न होगी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा: उप विकास आयुक्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। परीक्षा नियंत्रक, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में कार्यकारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि DCECE(PE/PPE)- 2020 एवं DCECE(PM/PMD)-2020 की परीक्षा क्रमश: दिनांक 26 नवम्बर बृहस्पतिवार को एक पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से 1:15 बजे अपराह्न तक एवं 27 नवम्बर शुक्रवार को दो पाली में पूवाह्न 11:00 बजे से 01:15 बजे अपराह्न तक एवं 02 बजे अपराह्न से 04:15 बजे अपराह्न तक जिला मुख्यालय के दस परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगा। कार्यकारी जिला पदाधिकारी- सह-उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न पॉलिटेकनिक संस्थानों, पारा मेडिकल एवं पारा मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में पॉलिटेकनिक डिप्लोमा, पारा मेडिकल एवं पारा डेंटल के पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलेगा।
छपरा के इन 10 कॉलेजों को बनाया गया है परीक्षा केन्द्र
समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि इस परीक्षा के लिए छपरा सेन्ट्रल स्कूल घोष कॉलोनी साढ़ा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विकास नगर चाँदमारी रोड़, गंगा सिंह कॉलेज, सलेमपुर, राजेन्द्र कॉलेजिएट, सरस्वती शिशु विधा मंदिर दर्शन नगर, ब्रज किशोर किंडर गार्टेन, डॉ आरएनसिंह इवनिंग कॉलेज, कटरा नेवाजी टोला, सारण एकेडमी, एलएनबी उच्च विधालय, छपरा एवं एसडीएस कॉलेज छपरा को केन्द्र बनाया गया है।
शांतिपूर्ण एवं कदातारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को ले परीक्षा केन्द्र पर पुलिस पदाधिकारी की की गई है प्रतिनियुक्ति:
परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदातारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर स्थान ग्रहण कर लेंगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा केन्द्र में इन वस्तुओं पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध:
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारा पर ही परीक्षार्थियों की जाँच थर्मोगन से करने के उपरांत उनका शारीरिक जाँच होगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षा कक्ष की विडियोग्राफी होगी। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेष दे दिया गया है। परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0- 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06:00 बजे से 06:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा