सोनपुर मेला का संपूर्ण आयोजन संभव नहीं है तो कम से कम किसानों के हित में कृषि प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन कराया जाए: विधायक सोनपुर
अनुज प्रतिक की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने माननीय मंत्री, पर्यटन विभाग, प्रधान सचिव, पर्यटन विभाग, एवं जिलाधिकारी,सारण से मांग किया है कि यदि कोरोना काल में चुनाव कराया गया,धार्मिक महत्व के चलते छठ पूजा का आयोजन किया गया एवं कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान मेला का भी आयोजन कराया जा रहा है तो फिर विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का आयोजन क्यों नहीं किया जा सकता है। श्री प्रसाद ने कहा कि सोनपुर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला का आयोजन से सोनपुर एवं आस पास के हजारों लोगों को रोजगार मिलता है, यदि साधन संपन्न लोग व्यापार करते हैं तो मजदूर एवं कमजोर वर्ग के लोग भी दौड़ी- दुकान लगाकर मेला अवधि में ही सालों भर की कमाई कर लेते हैं। सोनपुर मेला कृषि प्रदर्शनी एवं पशु खरीद-बिक्री के लिए भी प्रसिद्ध है। मेला से आधुनिक कृषि यंत्र एवं उन्नत बीज किसानों भाईयों आसानी से उपलब्ध हो जाया करता है स्थानीय लोगों का मुख्य जीवकोपार्जन का साधन सोनपुर मेला ही है, मेले के आयोजन नहीं होने से कमजोर वर्ग के लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। श्री प्रसाद ने कहा कि यदि सोनपुर मेला का आयोजन संभव नहीं है तो कम से कम किसानों के हित में कृषि प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन कराया जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा