छपरा में बिना मास्क घूमने वालों पर कसेगा नकेल
- 40 टीम का डीएम- एसपी ने किया गठन
- प्रतिदिन शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चलेगा सघन अभियान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के मद्देनजर जिले में व्यापक स्तर पर जांच अभियान शुरू किया जायेगा। बिना मास्क पकड़े गए लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा एसपी धूरत शायली सावलाराम ने संयुक्त रूप से 40 टीम का गठन किया है, जिसमें थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल पदाधिकारी को शामिल किया गया है। डीएम ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगामी 15 दिन काफी महत्वपूर्ण है । उन्होंने बताया कि ऐसा पाया जा रहा है कि आम जनों के द्वारा फेस मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।इसके आलोक में फेस मास्क लगाने के प्रति उत्साहित करने शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने और सार्वजनिक स्थलों पर इन प्रावधानों के अनुपालन की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए 40 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक थाना स्तर पर कम से कम एक टीम बनाई गई है, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बिना खेत मास्क के घूमने वाले लोगों को पकड़े जाने पर उनसे जुर्माना की राशि वसूली जाएगी।इसकी मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाएगी। संबंधित थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को व्हाट्सएप तथा ईमेल के द्वारा प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा