बनियापुर: बॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच मुकाबला में श्यामचक की टीम ने इनई को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मेढुका रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित जिलास्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का मुकाबला इनई और श्यामचक टीम के बीच खेला गया। जिसमें श्यामचक की टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा एवं ई. मनोरंजन ठाकुर द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।मंच संचालन कर रहे डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये श्यामचक टीम के हुकुम सिंह को निर्णायक मंडली द्वारा मैन ऑफ द सीरीज के खिताब के लिये चयनित कर पुरस्कृत किया गया।मौके पर उपस्थित वीआईपी नेता और समाज सेवी बीरेन्द्र कुमार ओझा ने कहा कि खेल से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है।देश और राज्य के विकास में युवा शक्ति की जरूरत है ऐसे में युवाओं को खेल के प्रति समर्पित और जागरूक होना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक शर्मा ने किया।मौके पर पैक्स अध्यक्ष राधाकान्त सिंह,विश्वजीत ओझा उर्फ नन्हे ओझा,पूर्व मुखिया मोहन राय,उपेंद्र राय,भाजपा नेता अजित सिंह,कान्तु ठाकुर सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा