अनियंत्रित पिकअप वैन ने रिजर्व बैंक के अधिकारी के चार चक्का वाहन में मारा टक्कर, दो घायल
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। मशरक-तरैया एसएच- 73 पर छपिया बीनटोलिया के पास बुधवार की सुबह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी के चार चक्का वाहन में राज फ्रेश मिल्क का डिलेवरी पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार चार लोगों में एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में निकटतम पीएचसी मशरक में लाया गया। जहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में लेकर चलें गये। घायलों की पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सेदुरखा गांव निवासी स्व वशिष्ट सिंह की 60 वर्षीय पत्नी इन्दु देवी और 35 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार के रूप में हुई वही दो छोटी लड़कियों को कोई चोट नही लगी है। सभी घायल मशरक मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह उर्फ मंटू के सबंधी हैं। सभी रविरंजन सिंह के दादा के श्राद्धकर्म में मशरक के पचखंडा गांव में शामिल होकर पटना वापस जा रहें थें कि दूध डिलेवरी करने वाले पीकप भान ने छपिया बीनटोलिया के पास जोरदार ठोकर मार दिया जिसमें मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव