पूरब के ऑक्सफोर्ड के एंट्रेंस एग्जाम में सारण की चमक
- सारण के पांच दर्जन से भी अधिक छात्र-छात्राओं को मिली सफलता
- कटऑफ अंक निर्धारित के बावजूद बिहार में सारण को मिली सर्वाधिक सफलता
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (प्रो. ए. के. सिंह)। देश की प्रसिद्ध सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद एवं संबद्ध कॉलेजों के नए सत्र में नामांकन के लिए यूजीएटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। देश स्तरीय इस प्रवेश परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों के हजारों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। वहीं इनमें से कुछ मेहनती व भाग्यशाली अभ्यर्थियों को ही सफलता मिलती हैं। विभिन्न बुनियादी सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण स्नातक की पढ़ाई से आकर्षित होकर बीएचयू प्रवेश परीक्षा के बाद इस बार भी छपरा से अनेक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था। इस बार कटऑफ अंक निर्धारित होने के बावजूद उनमें से 59 छात्र-छात्राएं सफल रहे। जो प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे बिहार में सर्वाधिक सफलता दर हैं। कुछ वर्ष पहले छपरा से इक्का-दुक्का छात्र ही (इविवि) की इस कठिनतम प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाते थे। किंतु बीएचयू के पूर्ववर्ती मेधावी छात्र रह चुके और छपरा के वे टू सक्सेस संस्था के डायरेक्टर पी. के राठौर के मार्गदर्शन में इतनी भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की सफलता से सारण के विभिन्न भागों में खुशियों का माहौल है। सफल अभ्यर्थियों में सुभम कुमार गिरी, कमलेश कुमार, आशा कुमारी, वर्षा कुमारी, दुर्गेश कुमार, आशीष, संदिप कुमार यादव, स्नेहा, तनु , निकीता, आकाश,अनुप, प्रमोद, मो. जफर, इम्तियाज, सुरज, रोहित गुप्ता, पंकज पाल, ओम, मुन्नू यादव, प्रवीण, सत्यम मिश्रा, विश्वास चौधरी, राहुल, सुरज सिंह, राजा, निधी सिंह, अब्दुल राजा खान, खुशी, राकेश, जुली, रौशन, प्रिंस कुमार, गुड़िया, गुड्डू राय, ज्ञानी कुमार, राजनंदनी सिंह, प्राची, महताब आलम, विशाल, अनामिका, रंजन , छोटी कुमारी सिंह, सुभम सिंह, मोनू कुमार, अनुज राय, अश्विनी, बिट्टू, नरेंद्र, जामील, फिरोज, मुकेश, सोनू, विकास गुप्ता, सुड्डू , रोहित इत्यादि अनेक छात्र छात्राएं सफल रहे हैं। इनमें से प्रत्येक ने अपने पहले ही प्रयास में प्रवेश परीक्षा निकालने का श्रेय अपने शैक्षणिक गुरु पी. के राठौर और उनकी टीम के मार्गदर्शन को दिया हैं। विदित हो कि पंकज कुमार राठौर बिहार के विभिन्न जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में जाकर 12वीं बाद उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को निरंतर प्रेरित कर रहे हैं और उन्हें जेएनयू, एयू, बीएचयू, डीयू, एएमयू तक पहुंचाने में अपने शिक्षा के माध्यम से काफी सहयोग कर रहे हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव