छपरा: अमनौर में दूसरे राज्य से आने वाले 18 लोगों की डॉक्टर ने किया जांच
अमनौर(सारण)। प्रखंड के तरवार पंचायत के विभिन्न गांव के लगभग 18 लोग दूसरे राज्य से ट्रक के द्वारा अचानक घर पहुँचे, इनके आने की सूचना से गांव में हड़कम्प मच गई। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया बिंदेश्वरी राय ने सभी को दूसरे दिन मिडिल स्कूल तरवर में सभी को क्वारेटाइन में रख स्वास्थ्य प्रबन्धक को सूचित किया। रविवार को डॉक्टर के टीम पहुंचकर 18 लोगों का नॉन कॉन्टेक्ट थर्मामीटर के माध्यम से बारी-बारी से सबके स्वास्थ्य की जांच किया गया। जांच में सभी निगेटिव पाये गये हैं। जांच टीम में डॉ सुधांशु शेखर पाण्डेय, डॉ राजीव कुमार, एनएम रेखा कुमारी, कंचन माला शामिल थे। जांच के बाद सभी को छोड़ दिया गया। सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। मुखिया बिंदेश्वरी राय ने कहा कि सबको निर्देशित किया गया है कि घर से बाहर नही निकलेंगे। लॉक डाउन का पालन करे, विद्यालय को ठहराव सेंटर बनाया गया है पर सुविधा नदारद होने के कारण उनको उनके घर पर ही क्वारेटाइन कर दी गई है। इधर अंचलाधिकारी सुशील कुमार व थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम द्वारा विभिन्न चौक-चौराहे पर चेक पोस्ट लगाकर बाहर से आने वाले लगभग 41 लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर लाकर उनका स्वास्थ्य जांच कराया। चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि किसी मे कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग पश्चिम बंगाल, पुना व केरल से आये हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा