दूसरे राज्यों से आने वाले 2907 लोगों का चक्षु काविड- 19 एप से लिया जा रहा डीटेल्स, स्वास्य जांच के साथ रखी जाएगी निगरानी
किसान सलाहकार, स्वच्छताग्रही, विकास मित्र, पंचायत कार्यपालक सहायक व अन्य कर्मी मोबाइल एप से घर-घर जाकर डाटा कर रहे है अपलोड
कशिश भारती।छपरा
जिले में लॉक डाउन के बाद दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग अपने घर लौट रहे है। जिन पर प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे लोगों का डिटेल्स एकत्रित करने को लेकर बिहार सरकार ने चक्षु कोविड-19 मोबाइल एप विकसित किया है। जिसके माध्यम से जिले में दूसरे प्रदेशो से आने वाले लोगों के घर जाकर उनका डीटेल्स लिया जा रहा है। जानकारी के इस कार्य को करने के लिए पंचायत राज विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र एवं स्वच्छता ग्रही सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है। जानकारी के अनुसार अभी तक दूसरे प्रदेशों करीब 2907 लोग सारण जिले के सभी प्रखंडों में आये है। जिसकी सूची जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भेज दिया गया है। ताकि इन लोगों का मोबाइल एप के माध्यम से डिटेल्स ऑनलाइन अपलोड किया जा सके। बता दें कि लॉक डाउन के क्रम में घर आने वाले लोगों का डिटेल्स लेने को लेकर पंचायत स्तर पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये कर्मी दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सूची प्राप्त कर मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करने का कार्य कर रहे है।
दूसरे राज्यों से इन प्रखंडों में इतने आये लोग-
प्रखंड का नाम आने वाले लोगों की संख्या
गड़खा 443
मांझी 408
मढ़ौरा 379
जलालपुर 211
सदर 169
बनियापुर 144
एकमा 137
परसा 121
इसुआपुर 115
लहलादुपर 114
रिविलगंज 105
मशरक 104
नगरा 86
तरैया 79
दरियापुर 61
दिघवारा 51
सोनपुर 36
मकेर 35
पानापुर 29
अमनौर 23
नगर निगम 21
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव