मशरक पुलिस ने वाहन जांच में मजदूरों से भरा एक पिकअप और ट्रक पकड़ा, किया जा रहा स्वास्थ्य जांच
पंकज कुमार सिंह।मशरक
छपरा(सारण)। जिले के मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के द्वारा गठित गश्ती दल ने शनिवार की देर संध्या एक पिकअप और ट्रक को पकड़ा जिसके अंदर 73 मजदूर बैठे हुए थे। मशरक पुलिस गश्ती दल के जमादार अशोक चौधरी ने इस दोनों गाड़ियों को पकड़कर जांच की। सभी को एक-एक करके उतारा गया तथा मशरक पीएचसी केन्द्र में स्वास्थय जांच कराई गई। हालांकि जांच में किसी मजदूर के संक्रमित होने का खुलासा नहीं हो पाया। इस संबंध में मजदूरों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर दूसरे राज्यों से पिकअप और ट्रक पर लद कर मशरक की तरफ आ रहे थे। मशरक थाना ने चेक पोस्ट पर जांच में इन्हें पकड़ा। जांच के दौरान सभी मजदूरों के स्वस्थ होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया और सभी को समझाया कि वे अपने गांव के बाहर चयनित विद्यालय में 15 दिन रहेंगे और यदि स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी होगी तो वही पर मेडिकल टीम से जांच करवाते रहने की बात बतायी गयी। किसी भी हालत में परिजनों के साथ नही रहना है ये आपके और आपके परिवार समेत गांव वालों के लिए सुरक्षित है। यदि संभव हो तो घर में एक कमरें भी रह सकतें हैं। वही मशरक पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि अभी तक पीएचसी के द्वारा गठित मेडिकल टीम चार सौ लोगों का मेडिकल चेकअप किया है। स्वास्थ्य टीम को प्रखंड में जहां से सूचना मिल रही है कि कोई विदेश या दूसरे राज्यों से आए हैं, उनकी स्वास्थ्य जांच कर उन्हें कोरोना बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव