मशरक के उच्च विद्यालय में बना कोरोना राहत सेंटर
पंकज कुमार सिंह।मशरक
मशरक(सारण)। प्रखंड के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित उच्च विद्यालय में विदेशों या अन्य राज्यो से घर आने वाले लोगो के लिए रहने की व्यवस्था के लिए कोरोना राहत सेंटर खोला गया। जिसका निरीक्षण सीओ ललित कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,बीसीएम लव कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने किया। कोरोना राहत सेंटर में वैसे लोगों को रखा जाएगा जो दूसरे राज्यों से बिहार मे आ रहें हैं और उनका मेडिकल जांच के बाद स्वस्थ होने के बाद 14 दिनों तक होम कोरोटाइन मे रखा जायेगा। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि एसडीओ मढ़ौरा बिनोद तिवारी के आदेशानुसार जितने भी दूसरे राज्यों से जो भी लोग आ रहे हैं उनके रहने खाने और मेडिकल की व्यवस्था के लिए मशरक प्रखंड में रेलवे स्टेशन के पास उच्च विद्यालय में एक कोरोना राहत सेंटर की स्थापना की गई है, जहां खाना, रहना और मेडिकल की व्यवस्था की गई है। मशरक प्रखंड के सभी पंचायतों में भी एक एक विद्यालय में आइसोलेशन सेंटर खोला गया है। मशरक पूर्वी, सौनौली, बहरौली और पश्चिमी में तैयारी अंतिम चरणों में हैं। वही बाकी पंचायतों में कोई तैयारी नहीं दिख रही है। जहां बाहर से आये लोगों को रखा जायेगा। वही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि आम जन ये ध्यान रखें कि यदि कोई देश या परदेश से आया है और यदि उसको सर्दी, खांसी, बुखार है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। ये भी ध्यान दें किसी प्रकार की अफवाह न फैलाये और न ही किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान दें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव